Monday, November 15, 2010

A Poem on Raw Material by Kailash Mani Tripathi along with my comment as flashed on the f.b. on Nov.15,2010.

कच्चा माल


.by Kailash Mani Tripathi on Sunday, November 14, 2010 at 10:07pm.तुम्हारे पैर सीधे नहीं हैं

तुम्हारी आँखों से दिखता कुछ नहीं

तुम बहुत बूढ़ी हो चुकी हो

तुम्हारे हाँथ-पैर कटे हुए हैं

फिर भी

तुम सभी भीख नहीं मांगते ?
हाँ ,
हम सभी भीख नहीं मांगते

क्योंकि

हमारे हाँथ-पैर काटे नहीं गए

हमारी आँखे फोड़ी नहीं गयीं

मै बूढ़ी हूँ ,

फिर भी भीख नहीं मांगती

क्यूंकि बेबसी में मै छोड़ी नहीं गयी

असल में

जिन्हें तुम भीख मांगते

देखते  हो

वे किसी व्यापारी के

कच्चे माल भर हैं
---------------------------------------------------------------------------------------------

Comment:



Bishwa Nath Singh It's a wonderful composition with very meaningful thought worth emulating in one's life.One should be contended with what he/she possesses instead of hankering more and looking towards others to help.

=================================================================

f.b.
Nov.15,2010












No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.