Saturday, April 30, 2011

One must go for eternal love instead of superfluous one as flashed on the f.b. on April 28,2011

Bishwa Nath Singh


Thanks for your very valuable pictorial message beautifully composed. It is always advisable to one to go for eternal love instead of superfluous one so that it can be everlasting in his/her life.

 ----------------------------------------------------------------------------------

Wall Photos

युँ तो बहुत कुछ है पास मेरे फिर भी कुछ कमी सी है

घिंरा हूँ चारो तरफ़ मुस्कुराते च...ेहरो से

फिर भी जिन्दगी में उजाले भरने वाली उस मुस्कुराहट की कमी सी है

दिख रही है पहचान अपनी ओर उठते हर नज़र में

फिर भी दिल को छु लेने वालि उस निगाह की कमी सी है

गुँज़ता है हर दिन नये किस्सो, कोलाहल और ठहाको से

फिर भी कानो में गुनगुनाति उस खामोशी कि कमी सी है

बढ़ रहे है कदम मेरे पाने को नयी मन्ज़िलें

फिर भी इन हाथो से छुट चुके उन नरम हाथो की कमी सी है.

"हमेशा हँसते रहो, हँसना ज़िन्दगी की जरूरत है,

जिन्दगी जियों इस अन्दाज़ में कि आप को देंखकर लगे की जिन्दगी कितनी खूबसूरत है....

--------------------------------------------------------------------By: Sachin Sharma Sethji..

· Share.: Sachin Sharma Sethji, Nikhil Singh, Amit Kumar and 4 others like this..



==================================================================

f.b.
April 28,2011

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.