.by Vijay Chauhan on Tuesday, November 2, 2010 at 8:47am.
रूढ़िवादी समाज में फैली हुई विसमता का आधार संबंधित व्यवसाय ही है, ऐसा छत्रपति शाहूजी महाराज का मानना था.. इसलिए छत्रपति शाहूजी जातियों के व्यवसाय में परिवर्तन करना चाहते थे.. उन्हों ने 1920 के आसपास एक अछूत को आर्थिक सहायता देकर एक छोटी सी होटल खुलवा दि थी.. कुछ जातिवादी ब्राह्मणों को यह बात पची नहीं.. उन्हों ने शाहूजी से शिकायत करी कि राज्य में एक अछूत की होटल खुलने से हमारा धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, इसे शीघ्र ही दंडित किया जाना चाहिए..अपनी प्रजा को सत्य से अवगत करवाने के लिए छत्रपति शाहूजी खुद अछूत की होटल पर गए.. लोगो की काफी भीड़ जमा हो गई थी, सब लोगो को ऐसा लगता था की आज तों ईस अछूत को कड़ी सजा मिलेंगी.. किन्तु वहा जाकर शाहूजी ने स्वयं चाय पी, और अपने साथ आए सभी लोगो को भी पिलाई.. बाद में शाहूजी ने उन रुढिवादी तत्वों को कहा की,-"चाय भी अच्छी है.. कप भी साफ है.. पैसा भी वाजिब है..तों फिर यह इन्सान कौनसा अपराध कर रहा है..? अरे, अपराध तों चोरी और मक्कारी होता है.. ये इन्सान तों मेहनत करके अपनी रोजी-रोटी कमा रहा है.."शाहूजी ने अपने सेवको से चाय का पैसा चुकाने का आदेश दिया, और अपनी बग्घी में सवार होकर चले गए.. सभी लोग कोल्हापुर स्टेट के ईस समतावादी महाराजा के ईस मानवीय व्यवहार को देखते ही रह गए.. रुढिवादी ब्राह्मणों भी वहा से चले गए.. यह तरीका था शाहूजी के सामाजिक परिवर्तन का, और विसमता मिटाने का..
ऐसे सही मायने में "लोकमान्य राजा" के बारे में हमारे राष्ट्र के विद्यार्थियों को न पढ़ाकर कथित शिक्षाविदों घोर अपराध कर रहे है..
-------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments:
Bishwa Nath Singh
I must thank you from core of my heart for presenting such a meaningful write-up on one of the greatest son of our motherland of yester years Rajshri Chhatrapati Sahu Ji Maharaj.,who is known widely for his human values and socialistic tho...ughts. Any thing said about him will be just like letting a candle lit up in moonlit night. Let us join to pay our humble obeisances to His lotus feet! Let us join to make an appeal to the Union Govt. of India and all State Govt .to get included a chapter on Him in syllabus of Primary & Secondary education so that generations to come may know about Him and His qualities to emulate in their life!
==============================================================
f.b.
November 02,2010.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.